परेशानी : पड़ोस में रेड लाइट एरिया होने से परेशान रहवासी मुश्किल हो रहा रहना

शिवपुरी: जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पुरानी शिवपुरी रेड लाइट एरिया की वजह से आसपास के लोग परेशान बने हुए हैं. सभी जगह शिकायत करने के बाद भी आज तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ है.

पुरानी शिवपुरी राम जानकी मंदिर के पास रहने वाले राजेश शर्मा ने बताया कि कई सालों से हम यहाँ निवास कर रहे हैं. रेड लाइट एरिया की वजह से हम लोग परेशान बने हुए हैं रेड लाइट एरिया में जो भी लोग आते हैं वह अपनी गाड़ी हमारे घर और मंदिर के पास में खड़ी करके चले जाते हैं और वहां पर पेशाव भी करते हैं कई बार लोग हमारे दरवाजे सहित मंदिर की दीवार पर बाथरूम करके चले जाते हैं और जब उन्हें मना किया जाता है तो कहते हैं 2 मिनट में आ रहे हैं लेकिन घंटों तक उनकी गाड़ी वहीं खड़ी रहती है. जिसके कारण आने जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. किसकी शिकायत हमने एसपी थाना प्रभारी सहित 181 पर भी की है. लेकिन आज दिनांक तक कार्रवाई नहीं हुई है ना ही समस्या क्या निराकरण हुआ है.

रहवासियों ने कहा कि पीछे की साइड दो मंदिर राम जानकी माता और शंकर जी का है लोग वहां पर गाड़ी खड़ी करके और पेशाब करके चले जाते हैं. लोगों ने कहा की रेड लाइट एरिया यहां से हटाकर कहीं और शिफ्ट किया जाए या फिर इसकी सीमा निर्धारित की जाए. यह लोग आते तो रेड लाइट एरिया में है लेकिन गाड़ी हमारी तरफ खड़ी कर कर वहां से पैदल चले जाते हैं. जिसकी वजह से हम लोग काफी परेशान बने हुए हैं.