BMW कार ने शिवपुरी की युवती लक्ष्मी तोमर की स्कूटी में मारी टक्कर, मौत

शिवपुरी: इंदौर के खजराना इलाके में बीएमडब्लू कार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को शनिवार की रात जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान दोनों युवतियों सड़क की दूसरी तरफ जा गिरी। दोनो को अलग-अलग कार से अस्पताल भेजा गया। यहां पर उनकी मौत हो गई। इस घटना मरने वाली युवती शिवपुरी की रहने वाली लक्ष्मी तोमर हैं। वहीं दूसरी युवती ग्वालियर की रहने वाली दीक्षा जादौन हैं।

जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी की रहने वाली 25 साल की लक्ष्मी पुत्री नाथूसिंह तोमर इंदौर में रहकर प्राइवेट जॉब कर रही थी। लक्ष्मी तोमर अपनी साथ दीक्षा जादौन साथ मेला देखकर लौट रही थी। इसी दौरान महालक्ष्मी नगर मेला ग्रांउड के पास एक नेवी ब्लू रंग की तेज रफ्तार बीएमडब्लू (CH01AU1061) ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी थी। घटना के बाद राहगीरों ने दोनों को एम्बुलेंस की मदद से कोकिला बेन और मेदांता अस्पताल भिजवाया था। जहां दोनों की मौत हो गई।

इधर घटना के बाद बीएमडब्लू कार असंतुलित होकर पोल से जा टकराई। इसके बाद कार ड्राइवर मौके से भाग गया। बताया गया हैं कि लक्ष्मी तोमर रात में वह अपनी सहेली दीक्षा, मयूरी और एक दोस्त के साथ मेला देखने पहुंची थी। सभी अलग-अलग गाड़ियों पर थे। बाहर निकलने के दौरान उन्हें अचानक गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। इंदौर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। वहीं लक्ष्मी के परिजन भी इंदौर पहुंच चुके हैं।