बारिश के चलते भरभराकर गिरी कच्चे मकान की छत,सवा लाख रुपए का नुकशान
शिवपुरी: जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र पांडेपुर गांव में गुरुवार को एक ग्रामीण के कच्चे मकान की छत भरभरा कर गिर गई। पत्थर के मलबे के नीचे बाइक सहित अनाज और घर गृहस्थी का सामान दब गया। जिससे व्यक्ति को सवा लाख रुपये का नुकसान हुआ हैं। गनीमत रही कि जिस वक्त घटना हुई उस वक्त कमरे में कोई नहीं था। हालांकि सूचना के बाद पटवारी ने मौका पर पहुंचकर मुआयना कर ग्रामीण को हुए नुकसान का पंचनामा बना लिया हैं।
तीन महीने पहले खरीदी थी बाइक
पांडेपुर गांव के रहने वाले अतर सिंह जाटव ने बताया कि इस बार गांव में ज्यादा बारिश हुई थी। जिससे उसके कच्चे मकान के कमरे में पानी बैठ गया था। बीते शाम भी कई घंटे तेज बारिश हुई। कमरे की दीवार में पानी बैठने के चलते आज पत्थर की छत भरभरा कर गिर गई थी। इस घटना के उसके भाई की तीन महीने खरीदी बाइक मलबे में दब गई है। इसके अलावा तीन क्विंटल मसूर की दाल, करीब 6 क्विंटल गेंहू, पहनने और बिछाने के कपडे, घर ग्रहस्ती का सारा सामान खराब हो गया। जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त कमरे कोई नहीं था। जिससे परिवार के सदस्यों की जान बच गई।
Tags:
रन्नौद