दो बत्ती चौराहे पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर गुमटी लगाने वालों की हटाई दुकाने

शिवपुरी: शहर के दो बत्ती चौराहे के आसपास लगातार शासकीय भूमि पर अतिक्रमण का मामला सामने आ रहा था. ऐसे में दो बत्ती चौराहे के आसपास सौंदर्यकरण को खत्म कर शासकीय भूमि पर लोग अपनी गुमटियां रख लेते हैं और उन्हें स्थाई रूप में बदलकर अतिक्रमण को बढ़ावा देते हैं और स्थाई रूप से उन्हें स्थापित कर देते हैं.


नगरपालिका सीएमओ इशांत धाकड़ को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने आज दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मुआवला किया और उसके बाद जब जाकर देखा तो स्थाई दुकाने संचालित मिली. इसके बाद उन्होंने स्थाई दुकानों को मौके से दलबल के साथ हटवाया और उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि पर 15 के आसपास दुकाने स्थाई रूप से जमी हुई थी जिन्हें हटाया गया है साथ ही एक सांची पार्लर को भी हटाया गया है सांची पार्लर नगर पालिका की परमिशन से ही रखा होता है. लेकिन सीएमओ ने कहा कि सांची पार्लर पर केवल सांची के प्रोडक्ट ही बेचे जा सकते हैं लेकिन ऐसे में वह अन्य प्रोडक्ट भी बेच रहे हैं. इसलिए उनकी गुमटी को हटाया गया है. शहर में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर स्थाई दुकान वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.