खनियाधाना पुलिस की कार्रवाई घेराबंदी कर पकड़ी 55 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त
शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी अमनसिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ एवं शराब की रोकथाम हेतु आदेशित किया गया था एवं जीरो टोलरेंस के निर्देश दिये थे उक्त आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे,एवं एस.डी.ओ.पी. अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 27.09.2024 को रात्री को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई ग्राम गोरबर मे मेहरबान लोधी अपने भूषा भरने वाले कमरा मे अबैध रूप से देशी प्लने शराब की पेटियां रखे हुए है तब मय फोर्स के मुखबिर के बताये स्थान ग्राम गोरबर मे मेहरबान लोधी के भूषा भरने वाली बाखर के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराह फोर्स की मदद से घरकर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मेहरबान लोधी पुत्र भैयालाल लोधी उम्र 40 साल निवासी ग्राम गोरबर थाना खनियाधाना जिला शिवपुरी का होना बताया भूषा भरने वाले कमरे मे दीवाल के पास एक प्लास्टिक का कट्टा बंधा हुआ मिला जिसे खोलकर देखा तो उसमे कुल 11 देशी प्लेन शराब की पेटियां शीलबंद पाई गईं , उक्त अबैध देशी प्लेन शराब की पेटियों के बारे मे पूछताछ की तो मेहरबान लोधी द्वारा उक्त पेटिंया स्वंय की होना बताया एवं बाहर से कम कीमत पर अबैध शराब लाकर गांव के आसपास क्षेत्र मे अधिक कीमत पर बिक्रय करना बताया । मेहरबान लोधी से उक्त देशी प्लने शराब की पेटियां रखने व बेचने के संबंध मे लायसेंस चाहा तो कोई लायसेंस न होना बताया । मेहरबान लोधी का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट की परिधि मे आने से 11 पेटियों को आरोपी मेहरबान लोधी के कब्जे से जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 362/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी से शराब के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा , सउनि रामसिंह भिलाला ,आर. 1046 बलराम ,आर. 363 जयवीर सिंह गुर्जर , आर. 316 संदीप , आर.781 हेमसिह , आर. 1073 अनूप की विशेष भूमिका रही ।
Tags:
खनियाधाना