स्कूल की छुट्टी : शिवपुरी में भारी बारिश के चलते स्कूलों की 2 दिन की छुट्टी घोषित, जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए आदेश


शिवपुरी - मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। कई जिले भारी बारिश के चपेट में आ गए हैं । ताबाड़तोड़ बारिश के चलते शिवपुरी जिले में 13 और 14 सितंबर को छुट्टी घोषित कर दी गई है। 

बता दें कि जारी आदेश के तहत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों के कक्षा केजी नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं हेतु 14 सितंबर का अवकाश घोषित किया गया है।