प्रदेश में मानसून सक्रिय, शिवपुरी सहित 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल - मध्य प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ने लगी है, पिछले 24 घंटे में कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली। एमपी मौसम विभाग  ने आज मंगलवार 13 सितंबर 2022 को 27 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज येलो अलर्ट जारी किया गया है।वही 8 संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा 6 संभागों और 7 जिलों में बिजली गिरने और चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 14 सितंबर तक मध्यम और कही-कही तेज वर्षा वज्रपात के साथ होगी।