सिरसौद थाना पुलिस ने चोरी गए पिकअप वाहन को 24 घंटे के अंदर ने किया बरामद
शिवपुरी: शिवपुरी के सिरसोद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुंवरपुर से आज रात्रि 11 पिकअप लोडिंग वाहन चोरी हो गया इसकी शिकायत युवक ने सिरसोद थाने में दर्ज कराई. 24 घंटे के अंदर ही बोलेरो पिकअप बहन को बरामद कर लिया गया.
जानकारी के अनुसार जितेन्द्र जोशी निवासी कुवंरपुर ने बताया की आज सुबह 5 बजे थाना सिरसौद आकर कि वह अपनी बुलेरो पिकअप लोडिंग गाडी क्र.एमपी 33 जी 0324 को घर के पास आम रास्ते के बगल में गाँव कुवंरपुर में खडी करके घर जा कर सो गया सुबह जब 4 बजे उठा तो देखा बुलेरो पिकअप जिस स्थान पर खडी थी वहां नहीं है, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया. सिरसौद पुलिस ने अप.क्र.243/22 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया. थाना सिरसौद पुलिस द्वारा व्दारा वरिष्ट अधिकारियों को उक्त घटना की सूचना देकर मार्गदर्शन प्राप्त किया एवं अज्ञात बदमाश एवं चोरी गये वाहन की तलाश में पुलिस बल रवाना हुआ और दिन में 11 बजे गोर्वधन से आगे जंगल के आसपास बुलेरो पिकअप को बरामद कर लिया अज्ञात बदमाश जंगल का लाभ उठाकर भाग गये. अज्ञात आरोपियों का तलाश जारी है. पुलिस की तुरत कार्यवाही एवं अथक प्रयास से चोरी गई बुलेरो लोडिंग पिकअप कीमती 450000 रुपये बरामद कर लिया गया है.
इस कार्य़ में सउनि जगदीश भिलाला,प्र.आर.686 मनीष पचौरी आर.चा.रमेश कमल थाना सिरसौद एवं थाना गोर्वधन के आर.राघेन्द्र जादौन की अहम भूमिका रही है.
Tags:
शिवपुरी