अवैध रूप से कृषकों से कृषि उपज का क्रय करने पर गैर अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी पर हुई कार्यवाही
शिवपुरी - अवैध रूप से कृषकों से कृषि उपज का क्रय करने पर गतदिवस कृषि उपज मण्डी मगरौनी की टीम द्वारा गैर अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी के विरूद्ध शुल्क वसूली की कार्यवाही की गई है।
म.प्र.राज्य कृषि विपणन बोर्ड ग्वालियर के संयुक्त संचालक श्री आर.पी.चकृवर्ती के निर्देशानुसार कृषि उपज मण्डी मगरौनी की टीम द्वारा गतदिवस चौदह महादेव रोड पर गैर अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी रमाकांत झा एवं गुरदीप सिंह द्वारा अवैध रूप से कृषकों से कृषि उपज का क्रय एवं परिवहन करते पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध 36 हजार 411 रूपए का शुल्क वसूली की कार्यवाही की गई है।
निरीक्षण दल में कृषि उपज मण्डी मगरोनी की भारसाधक अधिकारी श्रीमती रूचि अग्रवाल, मण्डी सहायक उपनिरीक्षक मुकेश शिवहरे एवं राहुल शर्मा एवं सहायक ग्रेड-3 बसंत कुशवाह द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त कार्यवाही की गई।
म.प्र.राज्य कृषि विपणन बोर्ड ग्वालियर के संयुक्त संचालक श्री आर.पी.चकृवर्ती के निर्देशानुसार कृषि उपज मण्डी मगरौनी की टीम द्वारा गतदिवस चौदह महादेव रोड पर गैर अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी रमाकांत झा एवं गुरदीप सिंह द्वारा अवैध रूप से कृषकों से कृषि उपज का क्रय एवं परिवहन करते पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध 36 हजार 411 रूपए का शुल्क वसूली की कार्यवाही की गई है।
निरीक्षण दल में कृषि उपज मण्डी मगरोनी की भारसाधक अधिकारी श्रीमती रूचि अग्रवाल, मण्डी सहायक उपनिरीक्षक मुकेश शिवहरे एवं राहुल शर्मा एवं सहायक ग्रेड-3 बसंत कुशवाह द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त कार्यवाही की गई।
Tags:
शिवपुरी