वैक्सीनेशन अभियान में लापरवाही बरतने पर शिक्षा विभाग के विभिन्न कर्मचारियों का काटा एक दिवस का वेतन
शिवपुरी - जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा टीकाकरण अभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में रूचि न लेने एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर जिले के समस्त ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न विद्यालय के स्टॉफ का एक दिवस का वेतन राजसात करने की कार्यवाही की है।
जारी आदेश के तहत ब्लॉक बदरवास में सीएचसी बदरवास वार्ड क्र.01, वार्ड क्र.06 से 10, वार्ड क्रमाक-12 से 15, पीरौठ एसएचसी, खतौरा 3 पीएचसी, विकासखण्ड बदरवास, खतौरा 01 पीएचसी बदरवास अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के स्टॉफ का एक दिवस का वेतन काटे जाने की कार्यवाही की गई है। ब्लॉक करैरा में सिल्लारपुर एसएचसी करैरा, दिनारा, पीएचसी दिनारा, सिरसौद, पीएचसी करैरा, सहरिया, पीएचसी करैरा, बांसगढ़ एसएचसी करैरा शामिल है। ब्लॉक खनियांधाना अंतर्गत हाईस्कूल विजरावन, हाईस्कूल कफार, हाईस्कूल खिरकिट, हायर सेकेण्डरी स्कूल बुकर्रा एवं हाईस्कूल मायापुर शामिल है। ब्लॉक कोलारस अंतर्गत वार्ड नम्बर 14 स्थित विद्यालय, सीएचसी कोलारस, सीएचसी अटरूनी, एसएचसी कोलारस भाटी, एसएचसी कोलारस शामिल है। ब्लॉक नरवर अंतर्गत समौहा एसएचसी नरवर ढिंगवास एसएचसी नरवर, चकरामपुर एसएचसी नरवर, झण्डा 1 एसएचसी नरवर, नरौआ एसएचसी नरवर शामिल है। ब्लॉक पिछोर अंतर्गत क.मा.वि.पिछोर, पिपरा, एचएचसी पिछोर, गढोइया एसएचसी पिछोर, एसएचसी बदरवास, पिछोर डमरीकलां एसएचसी पिछोर शामिल है। ब्लॉक पोहरी अंतर्गत बैराड़, बमरा एसएचसी पोहरी, जौराई एसएचसी पोहरी, पोहरी मिडिल स्कूल-1, कैमई एसएचसी पोहरी शामिल है। ब्लॉक शिवपुरी अंतर्गत हाईस्कूल रायश्री, ए.डब्ल्यूसी मझेरा सतनबाड़ा, ए.डब्ल्यू.सी.बड़ागांव सतनबाड़ा, ए.डब्ल्यूसी डोंगर सतनवाड़ा, ए.डब्ल्यूसी सकलपुर सतनवाड़ा शामिल है।
जारी आदेश के तहत ब्लॉक बदरवास में सीएचसी बदरवास वार्ड क्र.01, वार्ड क्र.06 से 10, वार्ड क्रमाक-12 से 15, पीरौठ एसएचसी, खतौरा 3 पीएचसी, विकासखण्ड बदरवास, खतौरा 01 पीएचसी बदरवास अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के स्टॉफ का एक दिवस का वेतन काटे जाने की कार्यवाही की गई है। ब्लॉक करैरा में सिल्लारपुर एसएचसी करैरा, दिनारा, पीएचसी दिनारा, सिरसौद, पीएचसी करैरा, सहरिया, पीएचसी करैरा, बांसगढ़ एसएचसी करैरा शामिल है। ब्लॉक खनियांधाना अंतर्गत हाईस्कूल विजरावन, हाईस्कूल कफार, हाईस्कूल खिरकिट, हायर सेकेण्डरी स्कूल बुकर्रा एवं हाईस्कूल मायापुर शामिल है। ब्लॉक कोलारस अंतर्गत वार्ड नम्बर 14 स्थित विद्यालय, सीएचसी कोलारस, सीएचसी अटरूनी, एसएचसी कोलारस भाटी, एसएचसी कोलारस शामिल है। ब्लॉक नरवर अंतर्गत समौहा एसएचसी नरवर ढिंगवास एसएचसी नरवर, चकरामपुर एसएचसी नरवर, झण्डा 1 एसएचसी नरवर, नरौआ एसएचसी नरवर शामिल है। ब्लॉक पिछोर अंतर्गत क.मा.वि.पिछोर, पिपरा, एचएचसी पिछोर, गढोइया एसएचसी पिछोर, एसएचसी बदरवास, पिछोर डमरीकलां एसएचसी पिछोर शामिल है। ब्लॉक पोहरी अंतर्गत बैराड़, बमरा एसएचसी पोहरी, जौराई एसएचसी पोहरी, पोहरी मिडिल स्कूल-1, कैमई एसएचसी पोहरी शामिल है। ब्लॉक शिवपुरी अंतर्गत हाईस्कूल रायश्री, ए.डब्ल्यूसी मझेरा सतनबाड़ा, ए.डब्ल्यू.सी.बड़ागांव सतनबाड़ा, ए.डब्ल्यूसी डोंगर सतनवाड़ा, ए.डब्ल्यूसी सकलपुर सतनवाड़ा शामिल है।
Tags:
शिवपुरी