कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
शिवपुरी - अब फिर से कोविड के केस बढ़ने लगे हैं। जिले में स्थिति खराब ना हो और आवश्यकता होने पर मरीजों को बेहतर उपचार मिले। इसके लिए प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। कोविड केयर सेंटर फिर से सक्रिय किए जा रहे हैं। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ अनुसूचित जाति छात्रावास का निरीक्षण किया और छात्रावास में कोविड केयर सेंटर में पेयजल, खानपान, विस्तर, दवा और सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अभी नर्स ट्रेनिंग सेंटर और अनुसूचित जाति छात्रावास इन दोनों में कोविड केयर सेंटर को फिर से संचालित किया जाए और कोविड केयर सेंटर में व्यवस्थाएं भी होना चाहिए।
Tags:
शिवपुरी