हैप्पीडेज़ स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन समस्त स्कूल स्टाफ ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

शिवपुरी। हैप्पीडेज स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरार 51 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीवान अरविंद लाल ने फीता काटकर किया। इस रक्तदान शिविर में समस्त स्कूल स्टाफ ने एवं कथा मील के स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी लोगों ने रक्तदान महादान के कार्य को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

समस्त दानदाताओं को स्कूल संचालिका गीता दीवान एवं प्राचार्य अंजू शर्मा द्वारा एक-एक पौधा पौधारोपण के लिए दिया गया एवं समस्त टेक्निकल स्टाफ को स्कूल की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। अंत में इस आयोजन को सफल बनाने में सभी व्यक्तियों का आभार एमपी बोर्ड प्राचार्य विनय श्रीवास्तव द्वारा व्यक्त किया गया।