सट्टे के कारोबारी खचेरा के यहाँ चल रहा था जुए का फड़ पुलिस को आता देख जुआरीयो ने फेंके छत से नोट

शिवपुरी। खबर फिजीकल थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां पुलिस ने कमलागंज से सटोरिए खचेरा के घर छापामार कार्रवाई की। यहां जुए का फड़ चल रहा था। पुलिस को आता देख जुआरी आनन-फानन में इधर-उधर भागे और जुए के रुपयों को छत से फेंक दिया जिसे आमजनता ने लूट लिया।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि सटोरिया खचेरा अपने घर पर जुए का फड़ चला रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए फिजीकल थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और खचेरा के घर पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस को आता देख जुआरी भागे लगे, लेकिन पुलिस ने 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए जुआरियों के पास से 15 हजार 300 रुपए भी बरामद किए गए हैं।