कार्य के प्रति लापरवाही पर मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद से पृथक

शिवपुरी - महिला एवं बाल विकास विभाग के पोहरी के परियोजना अधिकारी नीरज गुर्जर ने बताया कि आंगनवाड़ी के कार्य के प्रति लापरवाही,विभागीय योजनाओ के प्रति असंवेदनशील ,गांव से निरंतर बाहर रहने एवं कोविड टीकाकरण व सर्वे में सहयोग न करने पर मिनी आंगनवाड़ी केंद्र नदौरा की कार्यकर्ता अनुसुइया त्रिवेदी को पद से पृथक करने की कार्यवाही की गई है। केंद्र संचालन ,विभागीय मीटिंग व योजनाओ के क्रियान्वयन में रूचि न लेने तथा कार्यालय के निर्देशों का पालन न करने एवं निरंतर चेतावनी पत्र व कार्य सुधार के अवसर उपरांत भी कार्य न करने एवं भृमण के दौरान लगातार अनुपस्थित पाए जाने पर आगनवाडी केंद्र मिनी नदौरा पर पदस्थ मिनी कार्यकर्ता अनुसुइया त्रिवेदी को परियोजना अधिकारी पोहरी द्वारा पद से पृथक करने की कार्यवाही की गई है।