दाे बार पानी की टंकी चढ़ने के बावजूद नहीं हुई सुनवाई आज तीसरी बार चढ़े टंकी पर चढ़े पप्पू महाराज बोले CM दस मिनट के लिए भाैंती गांव में आएं

शिवपुरी - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान के जैसे ही शिवपुरी आने की खबर मिली ताे भाैंती कस्बे में राजेंद्र दुबे उर्फ पप्पू महाराज फिर से पानी की टंकी पर चढ़ गए। उनके टंकी पर चढ़ने की खबर मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी भी माैके पर पहुंच गए। पप्पूू महाराज काे बहुत समझाया लेकिन उनकी मांग है कि सीएम एक बार दस मिनट के लिए भाैंती गांव में आएं।
राजेंद्र दुबे उर्फ पप्पू महाराज की लंबे समय से मांग है कि किसानाें के जमीन संबंधित सुधार के मामले बिना पैसे के लेनदेन के निपटाए जाएं। रिश्वतखाेरी के खिलाफ उनका संघर्ष काफी पुराना है। उनका कहना है कि राजस्व विभाग किसी भी किसान का जमीन संबंधित सुधार बिना पैसे के लेनदेन के नहीं करता है।इसकी शिकायत भी वह हर स्तर पर दर्ज करा चुके हैं, लेकिन कहीं काेई सुनवाई नहीं हुई है ।गाैरतलब है कि इसके पहले राजेंद्र दुबे 9 दिसंबर 2019 को एवं 2 जनवरी 2021 को भी इसी तरह पानी की टंकी पर चढ़कर विराेध प्रदर्शन कर चुके हैं।