पोस्ट मानसून मेंटीनेन्स कार्य के कारण कल इन स्थानों पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

शिवपुरी - पोस्ट मानसून मेंटीनेन्स का कार्य किए जाने हेतु 11 के.व्ही. रसेरा एवं रजुआ आबादी फीडर पर 25 अक्टूबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही. रसेरा एवं रजुआ आबादी फीडर के बंद रहने से प्रातः 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक रसैरा, बरोद, जरियाखुर्द, मारोरा, झलवासा, रजौआ, गोवरा, धींगपुर, गोदरी, नदौरा, सापरारा एवं ऐनपुरा आदि से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।