दशहरा देखने निकले युवक की जंगल में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के तहत तमन्ना होटल के पास एक युवक का शव मिला। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन मामले को लेकर पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार अजबसिंह पाल निवासी मदकपुरा लुधावली दशहरे वाले दिन अपने घर से निकला था लेकिन तब से वह घर नहीं लौटा। मामले को लेकर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। वहीं सोमवार जब चरवाहे तमन्ना होटल के पास जंगल में पशु चराने निकले तो उन्हें लाश पड़ी हुई दिखाई दी। जिस पर पुलिस को सूचना दी। जहां पुलिस पहुंची तो उन्होंने लाश की शिनाख्त के लिए अजबसिंह पाल के परिजनों को बुलाया जहां परिजनों ने उसकी पहचान कर ली।

मृतक के चाचा राकेश पाल ने बताया कि अजबसिंह दशहरा देखने के लिए घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा, जिस पर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जहां पता चला कि युवक की लाश जंगल में पड़ी हुई है। राकेश ने बताया कि लाश के शरीर में कई जगह चोट के निशान थे। प्रथम दृष्टया देखने पर पता चलता है कि किसी ने उसकी हत्या की है। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।