कलेक्टर ने वनाधिकार पट्टो के संबंध में अधिकारियों को दिए निर्देश समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित

शिवपुरी - कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने एसडीएम, जनपद सीईओ, आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को वनाधिकार पट्टे के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप पट्टा वितरण की कार्यवाही करें। उन्होंने सी.एम.हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की।
जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री उमेश शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा वनाधिकार पट्टा वितरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए है। संबंधित अधिकारी उन निर्देशों का अवलोकन कर अपने क्षेत्रों में पट्टा वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। ऐसे किसान जिनकी बोनी की फसल नष्ट हुई है, उनका सर्वे कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि गेहूं उपार्जन, धान खरीदी, किसान पंजीयन के कार्य में प्रगति सुनिश्चित किया जाएं। साथ ही नए बारदाने की आवश्यकता का आंकलन कर पूर्व से ही सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान ऑनलाईन के प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में किया जाए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड की जानकारी ली और निर्देश दिए कि शेष रह गए सभी पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनवाये जाए।
उन्होंने आत्मनिर्भर भारत योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, संबल योजना, अंकुर अभियान, पेंशन प्रकरण, अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण, सीएम हेल्पलाइन, खाद्यान्न वितरण, कोविड वैक्सीनेशन, न्यायालय में लंबित प्रकरण, रोजगार, कृषि, खनिज, उद्योग, पेंशन आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।