दशहरा के पावन पर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने दी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं
शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने विजयादशमी के पावन पर्व पर जिले के नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
अपने वक्तव्य में उन्होंने लिखा है कि यह सम्पूर्ण सत्य है कि हमेशा असत्य पर सत्य की विजय होती है एवं अन्याय पर न्याय की जीत होती है और पाप पर पुण्य भारी पड़ता है, वहीं घमण्ड मानवीय जीवन को परिवार सहित नष्ट कर देता है। यह पर्व हमे सिखाता है कि प्रत्येक नागरिक को अपने अमूल्य गुणों को पहचानते हुए ठीक व सकारात्मक दिशा में ले जाकर मानवीयता का परिचय देना चाहिये। उन्होंने नागरिकों से पर्व पर सभी कार्यक्रम सोशल डिस्टेंस रखते हुए सावधानियों के साथ संपन्न करवाने में सहयोग का आग्रह किया है।
Tags:
शिवपुरी