UPSC फाइनल रिजल्ट में शिवपुरी के नरेन्द्र रावत को मिली 165वी रैंक

शिवपुरी - यूपीएससी सिविल सर्विसेस 2020 के फाइनल रिजल्ट में शिवपुरी के नरेन्द्र रावत को 165 रैंक मिली है। वर्तमान में नरेंद्र रावत बतौर आइएफएस बैतूल में पदस्थ हैं। नरेंद्र 165 रैंक हासिल करने के बाद भी आइएसएस अफसर नहीं बनेंगे, बल्कि पुलिस की वर्दी पहनेंगे। उनका दो साल पहले चयन इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेस में हुआ था और आल इंडिया 52 रैंक आई थी।