जहरीली शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में आबकारी विभाग द्वारा शराब के संदिग्ध अड्डों पर लगातार कार्यवाही जारी
शिवपुरी - कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में जहरीली शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत की जा रही लगातार कार्यवाहियों में वृत्त शिवपुरी एवं कोलारस प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज के द्वारा आदिवासी बस्तियों के पास अवैध मदिरा निर्माण की शिकायत पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसमें दिनांक 23/09/2021 को वृत्त कोलारस में सघन गश्त कर ग्राम भड़ोता,बैरसिया,डूंगरपुर,मुकुंदपुरा,बैडारी आदि स्थानों में दबिश दे कर कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे कुल 33 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर 600 किलो गुड़ लहान मौके पर नष्ट कर मदिरा निर्माण का सामान जब्त किया गया ।इसके अलावा वृत्त शिवपुरी में दिनांक 22/09/2021 को ग्राम सतेरिया, सिंहनिवास, बडोदी, नया बाई पास आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 04 प्रकरण कायम किये गये । जिसमें कुल 2000किलो गुड़ लहान मौके पर नष्ट कर 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। उक्त कार्यवाहियों में जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग 2.25 लाख आंकी गयी।
इस कार्यवाही में तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उपनिरीक्षक मोहन लाल मुख्य आरक्षक,काशीराम आरक्षक, सतीश जयंत आरक्षक का सराहनीय योगदान रहा ।
एक अन्य कार्यवाही में वृत्त पोहरी प्रभारी रामप्रताप शर्मा आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा ग्राम बामरा सालोदा बिलबरा बरईपुरा आदि क्षेत्रों में दबिश देकर कुल 05 प्रकरण पंजिबदफ़ह कर 09 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्तकर 500 किलो गुड़ लहान मौके पर नष्ट किया गया ।
Tags:
शिवपुरी