प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैराड़ के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

शिवपुरी - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र बैराड़ के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.हरीश आर्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ.नरेन्द्र वर्मा को कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान में रूचि न लेने, लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए है।
साथ ही जारी सूचना पत्रों का स्पष्टीकरण तीन दिवस में संबंधित कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए है। जवाब संतोषजनक न होने की स्थिति में सात दिवस का वेतन काटने के साथ-साथ अनुशासनात्मक कार्यवाही  प्रस्तावित की जाएगी।