संविलियन की मांग को लेकर आउटसोर्स बिजली कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

शिवपुरी। आउटसोर्सिंग बिजली कर्मचारियों ने 27 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं इसके लिए बिजली विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियो ने मिलकर अनिश्चितकालीन काम बंद करने के लिए ज्ञापन दिया गया।

ऐसे में अगर बिजली कर्मचारी हड़ताल पर जाते है बिजली व्यवस्था गड़बड़ा सकती है। बताया जाता है कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के आश्वासन के बाद भी समस्या का हल नहीं होने के खिलाफ हड़ताल पर जाने की एलान किया है।

आउटसोर्सिंग बिजली कर्मचारियों का कहना है कि वो पिछले महीने ही हड़ताल पर जाने वाले थे लेकिन ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने आश्वासन दिया था कि एक महीने अंदर कर्मचारियों की मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। लेकिन मंत्री के आश्वासन के बाद भी मांगें पूरी नहीं हुई जिसके बाद भोपाल के नीलम पार्क में आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों की बैठक हुई और बैठक में तय हुआ है कि अगर 23 सितंबर तक मांगें पूरी नहीं होती है तो 27 सितंबर का आउटसोर्सिंग बिजली कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे।