वल्र्ड ह्यूमन राइट अब ऑब्जर्वस ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश प्रमुख बनाए जाने पर अखिल भारतीय ब्राह्यण महासभा ने किया संजय बेचैन का सम्मान


शिवपुरी: अखिल भारतीय ब्राह्यण महासभा सनातन ने वरिष्ठ पत्रकार संजय बेचैन को वल्र्ड ह्यूमन राइट आॅब्जर्वर्स ऑर्गेनाइजेशन का प्रदेश प्रमुख बनाए जाने पर उनके निवास पर पहुंचकर उनका सम्मान किया। श्री बेचैन पिछले लम्बे समय पत्रकारिता एवं सहरिया क्रांति संगठन में कार्य कर रहे हैं जिन्होंने सहरिया समाज के लोगों के उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं और वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मानव अधिकारों के संरक्षण के लिए कार्य करने वाली संस्था डब्ल्यू एच आर ओ में प्रदेश प्रमुख बनाए गए हैं। इस दौरान अखिल भारतीय ब्राह्यण महासभा (सनातन) के जिलाध्यक्ष पं. पुरुषोत्तमकांत शर्मा, महासचिव राजकुमार सरैया, संतोष शर्मा कोषाध्यक्ष, जीपी बिरथरे, राजेन्द्र पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष हरगोविन्द शर्मा, जिला महामंत्री अरविंद सरैया, उपाध्यक्ष विनोद मुद्गल, सचिव महेन्द्र शर्मा सिरसौद, पवन अवस्थी मीडिया प्रभारी, राजू शर्मा पिपरघार, महावीर मुद्गल जिला सचिव एवं सूर्या मित्र मण्डल के साथी मौजूद थे।