स्व. श्री हजारी लाल पुरोहित की पुण्यतिथि पर पुत्र द्वारा प्रभुजियों को भोजन प्रसादी विरतण व वृक्षारोपण कर दी श्रध्दांजलि
शिवपुरी- अपने पिता स्व श्री हजारी लाल पुरोहित की स्मृतियों को संजोने के लिए उनके देहावसान के अवसर पर प्रभुजियों को भोजन प्रसादी वितरण व वृक्षारोपण कर पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान स्व. श्री हजारी लाल पुरोहित के पुत्र संजीव शर्मा (पिंटू पुरोहित) , भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम,जिला महामंत्री राजकुमार खटीक, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश जैन (ओमी), विष्णु गोयल , मंडल अध्यक्ष के पी परमार , बिपुल जैमनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे । शासकीय सेवा के रूप में अपना जीवन समर्पित करने वाले स्व. श्री हजारी लाल पुरोहित की शनिवार 11 सितम्बर को पुण्यतिथि थी । इस पुण्यतिथि को परिजनों के द्वारा प्रभुजियों को भोजन प्रसादी वितरण,वृक्षारोपण कर सेवा कार्य किया गया। बताना होगा कि 11 सितम्बर 2020 को उनका आकस्मिक निधन हो गया था । वह शिवपुरी के सिद्धेश्वर कॉलोनी में निवासरत स्व. श्री हजारी लाल पुरोहित पेशे से पीडब्ल्यूडी में कार्यरत थे । और उन्होंने सदैव अपना जीवन समाजसेवा, में गुजरा, ऐसे स्व.पिता की स्मृति को संजोते हुए पुत्र व परिजनों के द्वारा यह सेवा कार्य उनकी पुण्य स्मृति में किया गया।
Tags:
शिवपुरी