ग्राम ढंगा में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या हत्या के आरोपी फरार 6 लोगो पर मुकदमा दर्ज
शिवपुरी। खबर करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां आने वाले ग्राम धंधेरा में एक बुजुर्ग की आधा दर्जन लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी। मृतक के पुत्र ने बताया कि उनकी गांव के लोगों से रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश के चलते पिछले कई दिनों से विवाद चला आ रहा था। बुधवार की रात जब वह अपने घर पर थे तभी दो बाइकों पर करीब आधा दर्जन लोग हथियारों से लैस होकर आए और अंधा-धुंध फायरिंग कर दी। घटना में बाकी सदस्य तो बच गए लेकिन उनके पिता मुन्ना यादव के दो गोली लग गई। गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। मामले को लेकर आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज करवाया गया है।
Tags:
शिवपुरी