शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध हाथ भट्टी की 22 लीटर कच्ची शराब जप्त कर 3000 लीटर लहान किया नष्ट
शिवपुरी - अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खनियाधाना द्वारा अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब 22 लीटर जप्त कर 3000 लीटर लहान किया नष्ट ।
थाना प्रभारी खनियाधाना डीएसपी बिंदुसार सिंह को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नन्दवारा नदी के पास में अवैध शराब बनाई जा रही है, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी खनियाधाना द्वारा एसडीओपी पिछोर श्री दीपक तोमर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुए, पु लिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान अनुसार पहुंचकर देखा तो नन्दवारा गांव मे नदी के पास प्लास्टिक के 17 ड्रम मिले जिनमे कच्ची शराब बनाने का लहान भरा हुआ था एवं हाथ भट्टी की 22 लीटल कच्ची शराब जप्त कर लहान को एवं शराब बनाने की सामाग्री को पुलिस टीम द्वारा नष्ट किया गया । आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आवकारी एक्ट के तहयत कार्यवाही कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया ।
Tags:
शिवपुरी