पचावली गांव में सिंध नदी के मुहाने पर मिले चांदी के सिक्के

शिवपुरी। कोलारस के पचावली गांव मे तबाही मचाने वाली सिंध नदी के किनारे गांव वालो को सन 1800 ईसवी के महारानी विक्टोरिया के ब्रिटिश शासनकाल के चांदी के सिक्के मिले हैं।
दरअसल गांव में नदी किनारे चांदी के सिक्के मिलने से जुड़ी गई वीडियो भी सामने आ रही हैं, जिनमें कुछ युवक हाथ में चांदी के सिक्के लिए दिखाई दे रहे हैं. वहीं जब यह खबर गांव मे फैली तो पूरा गांव खुदाई मे जुट गया. वीडियोज में नदी किनारे चांदी के सिक्कों की तलाश करते हुए युवक भी देखे जा सकते हैं.
एक वीडियो में युवक के हाथ में दो चांदी के सिक्के देखे जा सकते हैं. ये सिक्का 1862 का एक रुपए का सिक्का है, जिसकी दूसरी तरफ क्वीन विक्टोरिया की तस्वीर है. पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली तो सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नही लग सका. इसके बाद पुलिस गांव मे जाकर जिन लोगों को सिक्के मिले हैं, उन लोगों से पूछताछ कर रही है.

इस घटना को लेकर कोलारस के एसडीओपी अमरनाथ वर्मा का कहना है कि गांव में नदी किनारे सिक्के मिलने की खबर मिली, जिसके बाद थाना प्राभारी को मौके पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि फिलहाल सिक्के मिलने का तोई सबूत तो नहीं मिला है, लेकिन लोगों में सिक्के मिलने की चर्चा जरूर है. एसडीओपी ने कहा कि अगर ऐसा कुछ मिलता है तो प्रशासन कार्रवाई करेगा.