आधी रात को गाड़ी पंचर हुई तो अमोला थाना प्रभारी ने देवास के परिवार को पहुंचाया झांसी

शिवपुरी। एक निजी वाहन का पहिया पंचर होने के बाद आधी रात हाइवे पर फंसे परिवार को अमोला थाना प्रभारी ने दूसरे वाहन से सुरक्षित झांसी पहुंचवाया।

17 अगस्त को उद्योगपति संकल्प खरे अपने परिवार के सािा निजी वाहन स देवास से झांसी के लिए रवाना हुए और रात करीब एक बजे अचानक अमोला घ्ज्ञाटी के जंगल के बीच उनका निजी वाहन खराब हो गया। एनएच 27 के बीचों-बीच जंगल में गाड़ी खराब होने से महिलाएं भयभीत हो गई। वहीं संकल्प परे ने सहायता करने के लिए र्मा से गुजर रहे अन्य वाहनों के चालकों से भी मदद मांगी तो राित्र का अधिक समय देख किसी ने कोई मदद नहीं की। जब किसी ने मदद नहीं की तो डरे सहमे परिवार ने डायल 100 को सहायता के लिए सूचना दी। जब डायल 100 भी किसी कारणवश आने से वंचित रही तो परिवार की महिलाओं ने शिवपुरी कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। रात दो बजे जैसे ही अमोला थाना प्रभारी राघवेंद्रसिंह यादव को सूचना मिली तो तत्काल आरक्षक संजीव श्रीवास्त, अर्जुन रावत के साथ अमोला घाटी पहुंचे जहां उन्हांने परिवारजनां को सुरक्षित वाहन से झांसी भिजवाया और खराब पड़ी फोर व्हीलर को थाना परिवार में लोकर मैकेनिक से भी ठीक भी करवा दिया गया। शुक्रवार को परिवार के लोग अमोला थाने पहुंचे तो फोर व्हीलर सही सलामत हालत में मिली। शिवपुरी पुलिस को धन्यवाद देते हुए उन्होंने थाना प्रभारी को सम्मानित भी किया।