जनपद पंचायत बदरवास में आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम स्थापित


शिवपुरी - 
अत्यधिक वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद पंचायत बदरवास के मुख्यालय पर आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं। जिसके नोडल अधिकारी के रूप में सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री बालक दास विसेनिया मोबाईल नम्बर 7748936946 होंगे तथा सहायक के रूप में पंचायत समन्वय अधिकारी श्री राजेन्द्र तिवारी मोबाईल नम्बर 8120147115 एवं सहायक ग्रेड-तीन श्री हरीबाबू श्रीवास्तव मोबाईल नम्बर 9993725610 रहेंगे। कोई समस्या होने पर ग्रामीण इन नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।