प्रभारी मंत्री डॉ.महेन्द्र सिंह सिसौदिया कल शिवपुरी टीकाकरण केन्द्रों का करेंगे भ्रमण

शिवपुरी - पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग एवं प्रभारी मंत्री डॉ.महेन्द्र सिंह सिसौदिया एक दिवसी प्रवास के दौरान 25 अगस्त को शिवपुरी में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ.सिसौदिया 25 अगस्त को दोपहर 01.30 बजे शिवपुरी आएगें। दोपहर 02.30 बजे टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण करेंगे। दोपहर 03.30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लेंगे। अपराह्न 5 बजे गुना के लिए प्रस्थान करेंगे।