शिवपुरी पुलिस ने चोरी के प्रकरण मे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया माल किया बरामद



शिवपुरी - बीते 18 अगस्त को फरियादी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट किया कि फरियादी की मोबाइल की दुकान मे से रात्री के समय कोई अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना की गयी है जिसमे फरियादी का एक लेप्टॉप, इन्वेटर, शेफनेचर मशीन, 16 मोबाइल फोन कवर, 19 चार्जर, 15 डाटा केवल, 04 इयर फोन एवं 03 टूटे हुये फोन चोरी कर ले गया है, सूचना पर से थाना सीहोर पर अपराध क्र. 115/21 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया । दिनांक 19.08.2021 को दूसरे फरियादी द्वारा रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात चोर फरियादी की मोटर सायकल सीटी 100 को कुए पर से चुरा कर ले गये हैं उक्त सूचना पर से थाना सीहोर पर अपराध क्रं. 116/21 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया । 
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा चोरी के प्रकरणों पर रोक लगाने एवं चोरी गये माल मश्रुका को दस्तयाव करने के कड़े निर्देश दिये जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी करैरा श्री जी.डी. शर्मा के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना सीहोर ने चोरी की बारदात को ट्रेस करने हेतु मुखविर तंत्र सक्रिय कर दिया एवं चोरों की गिरफ्तारी हेतु भरसक प्रयास किये जा रहे थे, थाना प्रभारी सिहोर उनि रामराजा तिवारी को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी की उक्त दोनों चोरी की घटनाओं को घटित करने बाले आरोपी ग्राम नरुआ मे है। उक्त सूचना पर से थाना सीहोर द्वारा पुलिस टीम के साथ ग्राम नरुआ मे दबिस देकर दो आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल एक लेप्टॉप, इन्वेटर, शेफनेचर मशीन, 16 मोबाइल फोन कवर, 19 चार्जर, 15 डाटा केवल, 04 इयर फोन एवं 03 टूटे हुये फोन एवं एक मोटर सायकल क्रं. MP33MN8818 बरामद कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीहोर उनि रामराजा तिवारी, सउनि. सुल्तान सिंह, आर. भगवान सिंह, दीपक राठौर, हेमन्त, शिवराज सिंह, पवन पुरी, अरुण, सुशील जाट, माधौ, बृजबिहारी की सराहनीय भूमिका रही।