पुलिस कम्युनिटी हॉल में जिला शिवपुरी के पदोन्नत हुये कार्या. सउनि एवं कार्य. प्र.आर. के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा पुलिस कम्युनिटी हॉल शिवपुरी में सउनि का पदभार ग्रहण करने वाले 112 एवं प्र.आर. का पदभार ग्रहण करने वाले 40 कर्मचारियों के लिये    एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर विवेचना में होने वाली त्रुटियों ,साक्ष्य संकलन की कमियों एवं अन्य बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिये। प्रशिक्षण के प्रारम्भ में डॉ. विष्णु कुमार गुप्ता (एम. डी.) मेडिकल कॉलेज द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जिसमें हमारी दैनिक दिनचर्या, खानपान एवं संतुलित आहार के बारे में बिस्तार से चर्चा की बाद डीपीओ शिवपुरी श्री संजीव श्रीवास्तव एवं एडीपीओ विशाल कंवरा द्वारा पुलिस द्वारा विवेचना में होने वाली त्रुटियों, साक्ष्य संकलन की कमियों को बताया एवं आबकारी एक्ट ,एनडीपीएस एक्ट के मामलों में पाई जाने वाली कमियों पर चर्चा की बाद एफ एस एल अधिकारी श्री एच एल बरहादिया व्दारा घटना स्थल का मुआयना कैसे करें एवं घटना स्थल पर उपस्थित साक्षों को कैसे संरक्षित करें तथा एफ एस एल जांच हेतु भेजे जाने बाले ड्राफ्ट को कैसे तैयार करें एवं इस दौरान बरती जाने बाली साबधानियां पर जानकारी दी। निरी. श्री आलोक सिंह भदौरिया द्वारा विवेचना संबंधी अनेक बिंदुओं पर चर्चा की।