कंट्रोल रूम में लगाई अधिकारियों की ड्यूटी

शिवपुरी -जिले में लगातार बारिश के कारण बाढ़, अतिवृष्टि आपदा नियंत्रण एवं प्रबंधन को दृष्टिगत रखते हुए अधीक्षक, भू-अभिलेख शाखा कलेक्ट्रेट शिवपुरी में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
नियुक्त अधिकारियों में प्रातः 6 बजे से 12 बजे तक प्रभारी खनिज अधिकारी श्री सुरेन्द्र पटले, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र श्री एस.आर.सिंह, दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक जिला श्रमपदाधिकारी श्री एस.के.जैन, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री निरंजन श्रीवास्तव, शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक जिला पेंशन अधिकारी श्री एल.एस.अलपुरिया, जिला योजना अधिकारी श्री मुकेश चौरसिया, रात्रि 12 बजे से प्रातः 6 बजे तक मण्डी सचिव श्री आर.पी.सिंह एवं एसडीओ ईएण्डएम श्री पी.के.गुप्ता शामिल है। संबंधित अधिकारी निर्धारित समय पर उपस्थित होकर शिवपुरी जिले के व्हाट्सअप ग्रुप पर अपनी उपस्थित दर्ज कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।