थाना प्रभारी गोपालपुर द्वारा अवैध हाथ भट्टी की 60 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा



शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक  राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गोपालपुर द्वारा अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 

थाना प्रभारी गोपालपुर उनि रघुवीर सिंह धाकड़ को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पाडरखेडा गंजीपुरा में एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने के उद्देश्य से लिये हैं, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी गोपालपुर द्वारा एसडीओपी पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुए, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान अनुसार पहुंचकर देखा तो मुखबिर के बताए हुलिये का एक व्‍यक्ति खड़ा था, जिसके पास दो प्‍लास्टिक की केनें थीं, जिसे पुलिस द्वारा रोकने की कोशिस की तो वह व्यक्ति भागने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकड़ा उसके कब्जे से हाथ भट्टी की बनी कुल 60 लीटर कच्ची शराब कीमत करीबन 6000 रू की विधिवत जप्त की गई, बाद आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गई।