कल लगेगा कोविशील्ड का दूसरा डोज़

शिवपुरी -   डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल ने बताया है कि सोमवार 05 जुलाई को कोविड टीकाकरण महाभियान में केवल कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक दी जायेगी। ऐसे सभी व्यक्ति जिन्हें कोविशील्ड टीके की पहली खुराक 4 अप्रैल से पहले लग चुकी है और दूसरी खुराक लगनी शेष है वो नियत दिवस 5 जुलाई को टीकाकरण केंद्रो मे पहुंचकर अपना टोकन प्राप्त कर कोविशील्ड टीका लगवाए और असुविधा से बचें। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए 07492-1075 और 07492-233700 नम्बरों पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।