शिवपुरी पुलिस द्वारा थाना अमोला क्षेत्र से 3 लाख की चोरी का पर्दाफाश कर आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी - 3-4 जुलाई की मध्य रात्रि में फरियादी के घर ग्राम सिरसौद से अज्ञात बदमाश द्वारा सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया था, उक्त सूचना पर से थाना अमोला में अपराध क्रमांक 126/21  धारा 457,380 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लेकर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  राजेश सिंह चंदेल एवं अति पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में चोरी, लूट, डकैती, जैसी संम्‍पति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत एसडीओपी करैरा श्री जीडी शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अमोला उनि राघवेन्‍द्र सिंह यादव के नेत्रृत्‍व में पुलिस टीम गठित की गई, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश कई जहग की गई तथा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, पुलिस टीम को विश्‍वसनीय मुखबिर से पता चला कि उक्त घटना को अंजाम देने वाला एक आरोपी चनावनी के पास घूम रहा है, उक्‍त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्‍थान पर दबिश देकर अरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा उक्‍त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी गये सोने चांदी के आभूषण सोने का हार, सोने के मंगलसूत्र, दो सोने की झुमकी, दो चांदी की कमरपेटी, छ: चांदी के बिछिए एवं चोरी गया मोबाईल कुल मश्रुका लगभग ३ लाख रू का विधिवत बरामद किया गया।

उक्‍त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला उनि राघवेन्‍द्र सिंह यादव, सउनि राकेश सेंगर, प्रआर नरेन्‍द्र पाल, प्रआर बीरबल, महेन्‍द्र कुमार आरक्षक अर्जुन, शिवम यादव, संदीप राठौर,  प्रमोद कुशवाह, देवेन्‍द्र पाल, रामनरेश राठौर, राजपाल सरोनिया एवं आरक्षक चालक संजीव कुमार की सराहनीय भूमिका रही।