मोबाइल की दुकान में शटर काटकर ढाई लाख का माल चोरी,पुलिस जांच में जुटी
शिवपुरी -पोहरी कस्बे में इन दिनों चोरों के हौंसले बुलंद है. बुधवार को जहां झिरी से चोर मंदिर से करीब 1 क्विंटल वजनी पीतल के घंटे चोरी कर ले गए वहीं शुक्रवार की रात पुलिस थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर मुख्य बाजार में स्थित एक मोबाइल की दुकान में चोरी हो जाने से पुलिस की गश्त व्यवस्था की पोल खुल गई है.पोहरी कस्बे के मुख्य बाजार में पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित शीतला मोबाइल की दुकान में अज्ञात चोर पीछे के गेट का शटर काटकर करीब ढाई लाख रुपए का माल समेट कर ले.दुकानदार जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे तब उसे चोरी की जानकारी हुई.थाने से कुछ दूरी पर हुई इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है.चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने में जुट गई.
Tags:
शिवपुरी