शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा
शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मायापुर द्वारा अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी मायापुर उनि सुरेश बाबू शर्मा को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि खनियाधाना कदवाया रोड़ से ग्राम पचराई तरफ एक व्यक्ति मोटरसायकल से अवैध शराब लेकर आ रहा है, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी मायापुर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर चैकिंग लगाई, चैकिंग के दौरान मुखबिर के बताए नंबर की एक मोेटरसायकल आते दिखी जिस पर दो प्लास्टि की केंने टंगी हुई थी, जिसे रोककर पुलिस द्वारा चैक करने पर उसके कब्जे से हाथ भट्टी की बनी 65 लीटर कच्ची शराब कीमत करीबन 6500 रू की विधिवत जप्त की गई, बाद आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गई।
Tags:
शिवपुरी