सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी में ऑक्सीजन गैस उत्पादन संयंत्र हेतु शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास कल


शिवपुरी -  
लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी में ऑक्सीजन गैस उत्पादन संयंत्र के लिए शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम अपराह्न 3 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी में आयोजित होगा।  ऑक्सीजन गैस उत्पादन संयंत्र हेतु शेड निर्माण लगभग 9.57 लाख की लागत से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़(राठखेड़ा) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा की जाएगी।