कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान में सभी की सहभागिता जरूरी- कलेक्टर


शिवपुरी - 
शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में 21 जून योग दिवस के दिन से कोविड-19 वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू किया जाएगा। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने वैक्सीनेशन महा अभियान की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं साथ ही उन्होंने सभी जिले वासियों से भी अपील की है कि इस अभियान में सभी की सहभागिता जरूरी है इस अभियान को सफल बनाने में सभी सहयोगी बने 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिक वैक्सीनेशन अवश्य कराएं।
जिले में 176 टीकाकरण केंद्र चिन्हित किए गए हैं जहां वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी अधिकारी/कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि के साथ-साथ सभी प्रबुद्ध नागरिक एवं स्वयंसेवी संस्थाएं, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॅानिक मीडिया से जुड़े हुए लोगों को सक्रिय सहभागिता निभाने का आग्रह किया है।
कलेक्टर ने टीकाकरण सत्र के पूर्व सघन प्रचार-प्रसार के साथ घर-घर संपर्क कर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने को कहा है। उन्होंने कहा है कि बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जाए। इसके अलावा वैक्सीन प्रेरक भी इस अभियान में सक्रिय रूप से सहभागी बनें..