केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर माधव चौक भाजपाइयों ने किया पूड़ी-सब्जी वितरित

शिवपुरी - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर आज शिवपुरी शहर के माधव चौक पर भाजपाइयों ने पूड़ी-सब्जी का वितरण कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए किया।
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राघवेंद्र गोलू रामजी व्यास ने बताया केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपना जन्मदिवस हर वर्ष आदिवासी बस्तियों में पहुँचकर उनके साथ मनाते थे परन्तु कोरोना काल के चलते दो वर्ष से उनके जन्मदिवस पर होने वाले आयोजन को नहीं किया जा रहा है। इसी के चलते आज भाजापा शिवपुरी के परिवार के सदस्यों ने उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर आज पूड़ी सब्जी वितरण का आयोजन कोरोना के नियमों का पालन करते हुए माधव चौक पर रखा है।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, किसान मोर्चा शिवपुरी के महामंत्री भरत धाकड़, केशव मंगल, राहुल व्यास सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।