समाजसेवी व रिटायर्ड डीएसपी शफी अहमद खान के निधन पर जताया शोक, घर पहुंचकर जताई संवेदना
शिवपुरी-ऐसा नहीं है कि जीवन में हर कोई किसी संगठन से जुड़ा हो लेकिन अपने मानवीय मूल्यों और सिद्धांतों पर जीने वाला व्यक्तित्व सदैव ही दूसरों को आकर्षित करता है और उनका व्यक्तित्व की छठा से हर कोई प्रभावित होता है कुछ इसी तरह के गुणों और सिद्धांतों से परिपूर्ण थे स्व.शफी अहमद खान जो कि शहर के जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी शमी अहमद, जकी अहमद पत्रकार, पुलिस विभाग में पदस्थ सायबर सेल प्रभारी मसीह खान गुना के पूज्य पिता थे जिन्हें आज किसी की पहचान की आवश्यकता नहीं है, आज हम उनके निधन पर अपनी गहन संवेदनाऐं व्यक्त कर शेाक संतृप्त परिवार के प्रति गहन दु:ख व्यक्त कर रहे है लेकिन हमें विश्वास है कि आज भी वह पुण्य आत्मा अपने आशीष(आर्शीवाद) से इस पूरे घर-परिवार को सदैव सुख-समृद्धि से संपन्न बनाए रखेंगी। उक्त विचार प्रकट किए मप्र शासकीय अध्यापक संगठन के जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी ने जो पुरानी शिवपुरी स्थित स्व.शफी अहमद के निवास पर अपने संगठन व अन्य संगठन पदाधिकारियों के साथ अपनी शेाक संवेदनाऐं व्यक्त कर रहे थे। इस दौरान बताया गया कि स्व.शफी अहमद खान अपने समय में जहां पुलिस विभाग में रहकर डीएसपी के पद से रिटायर्ड हुए तो वहीं वह पुलिस विभाग में रहते हुए ग्वालियर विजीलेंस में भी अपनी सेवाऐं देने पहुंचे और इसके अलावा मप्र राज्य परिवहन निगम में भी चीफ सिक्योरटि ऑफिसर पद पर अपनी सेंवाऐं प्रदान की थी। ऐसे स्व.शफी अहमद खान के निधन पर पवन अवस्थी जिलाध्यक्ष शासकीय अध्यापक संगठन म.प्र., अरविन्द सरैया संभागीय अध्यक्ष, राजकुमार सरैया जिलाध्यक्ष प्रांतीय शिक्षक संघ, संजय पाराशर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मप्र शासकीय अध्यापक संघ, सुनील वर्मा जिलाध्यक्ष आजाद अध्यापक संघ, तारिक सिद्दीकी जिलाध्यक्ष पुरानी पेंशन बहाली संगठन, विपिन पचौरी कार्यवाहक जिलाध्यक्ष प्रांतीय शिक्षक संघ व वीरेन्द्र अवस्थी, फिरोज खान एवं ्रजितेन्द्र व्यास आदि मौजूद रहे जिन्होंने अपनी शोक संवेदनाऐं व्यक्त कर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाने का कार्य किया।
Tags:
शिवपुरी