शिवपुरी पुलिस द्वारा सट्टा खेलते हुए 2 आरोपियों को दबोचकर 8000 रू की नगदी की जप्त

शिवपुरी - थाना प्रभारी देहात निरी सुनील खेमरिया को थाना क्षेत्र में सट्टा संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर से थाना प्रभारी देहात द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दो पुलिस टीमें तैयार कर मुखबिर सूचना पर रवाना की गई। पहली पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर सहराना मोहल्ला गौशाला के पास से एक आरोपी को सट्टा संचालित करते हुए दबोचकर उनके कब्जे से सट्टा सामग्री एवं 4300 रू की नगदी विधिवत जप्त की गई, वही दूसरी पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर विष्णु मंदिर रोड़ बर्फ फैक्ट्री के पास से एक आरोपी को सट्टा संचालित करते हुए दबोचकर उनके कब्जे से सट्टा सामग्री एवं 3700 रू की नगदी विधिवत जप्त की गई, दोनों पुलिस टीमों द्वारा कुल 8000 रू की नगदी एवं सट्टा सामग्री विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात निरी सुनील खेमरिया, प्रआर हरिकृष्ण यादव और प्रआर प्रमोद श्रीवास्तव एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही।