कल इन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

शिवपुरी - 11 के.व्ही.भेड़फार्म फीडर पर प्री मानसून मेन्टीनेंस कार्य किए जाने के कारण 24 मई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही. भेड़फार्म फीडर के बंद रहने से प्रातः 07 बजे से दोपहर 02 बजे तक माधव नगर, गणेश कालोनी, नबाव साहब रोड, मनियर पार्क, वर्मा कालोनी, टोगरा, आईटीबीपी गेड के सामने, राईन मार्केट, राघवेन्द्र नगर से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।