ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा रेल मंत्री को पत्र, की यह बड़ी मांग



भोपाल - राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि मध्यप्रदेश के गुना रेलवे जंक्शन के अस्पताल में रेलवे की तरफ से 50 बिस्तर का एक अस्पताल स्वीकृत कर दें और एक ऑक्सीजन संयंत्र की स्वीकृति प्रदान कर दें।

कोरोना महामारी में गुना रेलवे रेलवे के करीब 2 हजार कर्मचरियों को अपने इलाज के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीयूष गोयल से अनुरोध करते हुए लिखा कि आप रेलवे की तरफ से 50 बिस्तर का अस्पताल और एक ऑक्सीजन संयंत्र की स्वीकृति प्रदान कर दें।  जिससे कर्मचारियों को बहुत लाभ होगा।