इन फीडरों पर कल विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

शिवपुरी - 11 के.व्ही.नीलघर चौराहा एवं खेड़ापति फीडर पर 21 मई को आवश्यक प्री मानसून मेन्टीनेंस कार्य किए जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही. नीलघर चौराहा एवं खेड़ापति फीडर के बंद रहने से प्रातः 07 बजे से दोपहर 02 बजे तक गोविंद नगर, तलैया माहेल्ला, नीलघर चौराहा, दीनदयाल पुरम, अहीरपुरा, राजपुरा रोड, छोटा लुहारपुरा, गणेश गली, तारकेश्वरी कोलानी, बडा बाजार, मानक चौक, बजरिया मोहल्ला, कटरा मोहल्ला एवं तुलसी नगर से जुड़े क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।