शिवपुरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थों का नशा करते हुए 2 आरोपियों को दबोचा





शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी फिजिकल उनि कृपाल सिंह राठौर द्वारा कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थों का नशा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

थाना प्रभारी फिजिकल उनि कृपाल सिंह राठौर को थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ का नशा करने वाले लोगों की सूचना प्राप्त हुई, उक्त सूचना पर से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फिजिकल द्वारा दो पुलिस टीमों को मुखबिर के बताये स्थानों पर रवाना किया, दोनों पुलिस टीमों द्वारा मौके पर पहुंचकर अलग-अलग स्थानों पर से स्मैक का नशा करते हुए पाये गये 2 आरोपियों को दबोचकर विधिवत गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थों से नशा करने की सामग्री जप्त कर उनके विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।