आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर में लगी आग, सामान सहित आंगनबाड़ी के दस्तावेज जलकर हुए राख

शिवपुरी। जिले के ग्राम धुवानी में रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर में बनी किचिन में बीते रोज रात के समय आग लग गई। आग लगने से किचिन में रखा समान सहित आंगनबाड़ी के दस्तावेज जलकर राख हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी जहां पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी शिवसिंह ने बताया कि उसकी मां राजकुमारी सेंगर आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता है। रोज की तरह वह सोने चला गया तभी रात के समय उसकी पत्नी अनीता ने जगाया और कहा कि किचिन में आग लग गई है। जिस पर तुरंत उठकर आग को बुझाया। इसी आगजनी में घर में रखे 13 हजार नकद, घर-गृहस्थी का सामान सहित आंगनबाड़ी के दस्तावेज जलकर राख हो गए।  बताया गया कि इससे एक वर्ष भी इस आंगनबाड़ी केन्द्र में पहले चोरी हो चुकी है। जिसके चलते फरियादी द्वारा आंगनबाड़ी के सभी दस्तावेज सहित सामान अपने घर पर ही रख लिया था। घर से ही आंगनबाड़ी का संचालन किया जा रहा था। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।