दैनिक उपयोगी बस्तुयें निर्धारित मात्रा एवं कीमत पर उपलब्ध कराए जाने हेतु दल गठित
शिवपुरी-कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कारेाना संक्रमण को देखते हुए नगर शिवपुरी में आमजन के हितों को दृष्टिगत रखते हुए दैनिक उपयोग की वस्तुयें निर्धारित मात्रा एवं कीमत पर आमजन को उपलब्ध कराए जाने हेतु दल गठित किया गया है। गठित दल में नायब तहसीलदार श्री पवन चंदोरिया ;8109451564द्धए नापतौल निरीक्षक श्री राजेश चतुर्वेदी ;9827279984द्धए खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष मिश्रा ;9926267948द्धए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती खुशबू शुक्ला ;6232100430द्ध एवं राजस्व उपनिरीक्षक नगर पालिका शिवपुरी श्री सुधीर मिश्रा ;8770544462द्ध शामिल है। उक्त दल समय.समय पर नगर शिवपुरी में दुकानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला आपूर्ति अधिकारी को प्रस्तुत करें।